Our Mission
संपूर्ण समाज को एक सही दिशा देना व बुद्ध के बताये हुए निर्देशों को नियमतः कैसे फॉलो करें, और आज्ञानता के अल्प ज्ञान से बाहर निकालकर सटीक मार्ग के ओर कैसे ले जाएं, इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी मुहैया करानें का हमारा एक नन्हा सा प्रयास है।
Our Values
इसलिए बौद्ध संस्कार.कॉम के माध्यम से उन सभी सम्मानित बौद्ध धम्म अनुयाईयों के पास, इस ऑनलाइन प्लेटफार्म के ज़रिये आसानी से बुद्धिज्म से जुड़ी सभी प्रकार के महत्वपूर्ण संदेश पहुंचाया जा सकता है। (क्योंकि “बुद्ध” कहते हैं पहले जानों तब मानों)।