Our Mission

संपूर्ण समाज को एक सही दिशा देना व बुद्ध के बताये हुए निर्देशों को नियमतः कैसे फॉलो करें, और आज्ञानता के अल्प ज्ञान से बाहर निकालकर सटीक मार्ग के ओर कैसे ले जाएं, इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी मुहैया करानें का हमारा एक नन्हा सा प्रयास है।

Our Values

इसलिए बौद्ध संस्कार.कॉम के माध्यम से उन सभी सम्मानित बौद्ध धम्म अनुयाईयों के पास, इस ऑनलाइन प्लेटफार्म के ज़रिये आसानी से बुद्धिज्म से जुड़ी सभी प्रकार के महत्वपूर्ण संदेश पहुंचाया जा सकता है। (क्योंकि “बुद्ध” कहते हैं पहले जानों तब मानों)

बौद्ध संस्कार के बारे में..!

बौद्ध संस्कार का उद्देश्य समाज में बुद्धिज़्म के बारे समस्त ज्ञान, रीति रिवाज, संस्कार व बुद्धिज़्म से जुड़ी सभी प्रकार की सामाजिक जानकारी देना है, इस डिजिटल युग में हर कोई स्मार्टफोन जैसे गैजेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए बौद्ध संस्कार.कॉम के माध्यम से उन सभी बौद्ध अनुयाई लोगों के पास, इस ऑनलाइन प्लेटफार्म के ज़रिये आसानी से बुद्धिज्म से जुड़ी सभी प्रकार के महत्वपूर्ण संदेश पहुंचाया जा सकता है।

अगर वास्तविकता की बात करूं तो अक्सर लोग अगर घर में कोई कार्यक्रम या बौद्ध संस्कार करना चाहते हों, तो उनको सटीक जानकारी नही पता होता, यदि किसी भी प्रकार के विधि-विधान से नियमानुसर बुद्धिस्ट रीति रिवाज से कोई कार्य करना हो तथा उसका पालन करना हो या बच्चों को कुछ बुद्धिज़्म के बारे में बताना हो, तो उन्हें ख़ुद ही सही से नही पता होता, कि बौद्ध संस्कार के तहत कैसे विस्तार में चर्चा करें, या कोई कार्य किया जाए।
(क्योंकि “बुद्ध” कहते हैं पहले जानों तब मानों)

नोट: यहाँ उपलब्ध फ़ोटोज़ को आपकी वेबसाइट/ब्लॉग पर लगाना हमारी किसी भी प्रकार की अनुमति अथवा वादा का प्रमाण नहीं हैं. और ना ही बौद्ध संस्कार कोई संबंध स्थापित करता हैं.

Disclaimer: यदि कोई त्रुटी, संसोधन या सुझाव आपके द्वारा दिया जायेगा तो हम आपके सुझाव पर पूर्णरूपेण सम्बंधित त्रुटी को सही करने के लिए अवश्य कार्य करेंगे, लेख में अक्सर त्रुटियाँ हो जाती है, यदि लेख से जुड़ा कोई आपत्ति  करना चाहते है, तो आप ईमेल या Contact us के माध्यम हमें सूचित किया हो और यदि लेख पोस्ट करने पश्चात 30 दिनों की समय अवधी पूरी हो गयी चुकी होगी तो आप हमारी नीति के अनुसार शिकायत दर्ज करने के पात्र नहीं होंगे।

“जैसे मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती, मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता.”

www.baudhsanskar.com

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version